Best 5G Smartphones Under Rs 20.000 : भारत में हर साल काफी नए स्मार्टफोन आ रहे हैं, और समय के साथ कंपनीयाँ मिड-रेंज या किफायती स्मार्टफोनों में भी फीचरों में लगातार सुधार कर रही है। इस साल 20,000 रुपये में बेस्ट 5G स्मार्टफोन (best smartphone under 20.000 )लॉन्च हुए, जो काफी अच्छे चिपसेट के साथ एक अच्छी परफॉर्मेंस देने में कामयाब हैं।
अगर आप भी एक बेहतरीन मिड रेंज Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय भारतीय बाज़ार में कई best Smartphone के विकल्प मौजूद है और इस कारण आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन चुनना आसान नहीं होगा। लेकिन इसी समस्या को हल करने के लिए हमने आपके लिए यहां कुछ फ़ोन की लिस्ट दिया हैं, ताकि आप अपने लिए एक अच्छा फोन चुन सकें कि आपको 20 हजार की रेंज में कौन सा मोबाइल लेना चाहिए?
Realme 9 5G SE (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)
Best 5G Smartphones Under Rs 20.000 : इस बजट में आने वाला यह काफी अच्छा स्मार्टफोन है, जो ओक्टा कोर Snapdragon 778G 6nm चिपसेट पर कार्य करता है। इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें कैमरा 48+ 2+ 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Realme 9 5G Speed Edition में 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। ये फ़ोन भी 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है और साथ में 30W के फ़ास्ट चार्जर के साथ मिलता है।
Realme 9 5G SE price in India (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)
यह स्मार्टफोन तो ऑप्शन में आपको मिल जाएगा |
6+128GB – 19,999 रूपए।
8+128GB – 22,990 रूपए।
Ullu Web Series Download Kase Karte Hai | उल्लू वेब सीरीज कैसे डाउनलोड करते है 2023
Poco X4 5G (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)

Poco X4 Pro भी इस बजट में उपलब्ध एक अच्छा स्मार्टफोन औपशन् है। इसमें 6.67-इंच की फुल HD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट, 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज, 5000mAh की लोंग- लाइफ बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कैमरे की बात करें तो इसमें मे प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो सेंसर उपलब्ध है। इसके अलावा सेल्फी वह वीडियो कॉलिंग के लिए यहां 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन Android 11 काम करता है, लेकिन इसके साथ लेटेस्ट MIUI 13 इंटरफ़ेस काम करता है।
Poco X4 Pro 5G price in India
6GB+64GB की कीमत– 18,999 रूपए6GB+128GB की कीमत– 19,999 रूपए।8GB+128GB की कीमत– 21,999 रूपए।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भी एक बहुत अच्छा स्मार्टफोन है और इसमें Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB तक की RAM और 128GB तक की स्टोरेज में मौजूद है। फ़ोन में 6.59-इंच की फुल HD+ 120Hz डिस्प्ले दिया गया है इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा पंच-होल दिया गया है। साथ ही 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का 4cm मोनो कैमरा, रियर कैमरा सेटअप में दिया गया हैं। फ़ोन में 5000mAh बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Ullu Web Series Download Kase Karte Hai | उल्लू वेब सीरीज कैसे डाउनलोड करते है 2023
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G price in India (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)
6GB+128GB स्टोरेज की कीमत– 19,999 रूपए।8GB+128GB स्टोरेज की कीमत – 21,999 रूपए।
Redmi Note 11 Pro+ (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)

Redmi Note 11 Pro+ 5G भी 20,000 रूपए में बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ, यह और भी बेहतर विकल्प बन जाता है। इसका रियर कैमरा 108MP का है, सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में शामिल हैं।
इसमें 5000mAh की बैटरी आपको 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है, जो लगभग 40-50 मिनटों में बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम है। Redmi Note 11 Pro Plus 5G ओक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है।
Redmi Note 11pro plus price in India
6GB+128GB की कीमत – 19,999 रूपए।
Realme 9 Pro (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)
Realme 9 Pro भी एक अच्छा मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इसमें Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दिया गया है। फ़ोन में 6.6 इंच की फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं। 64MP मुख्य कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर के साथ दिया गयाहैं। सेल्फी वह वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा Sony IMX471 सेंसर के साथ दिया गया है।
Realme 9 Pro price in India
6GB+128GB की कीमत – 17,999 रूपए8GB+128GB की कीमत – 20,999 रूपए
Samsung Galaxy M33 5G (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)



अगर आप Samsung के फैन हैं, तो Samsung Galaxy M33 5G भी इस बजट में 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में Samsung का अपना Exynos 1280 चिपसेट मौजूद है। स्मार्टफोन में आपको 6.6-इंच की फुल HD+ एलसीडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। स्मार्टफोन में 50+ 5+ 2+ 2 MP के क्वाड रियर कैमरे और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में भी दी स्टोरेज के विकल् मौजूद हैं। साथ ही इसमें 6000mAh की एक बड़ी बैटरी मौजूद है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लेकिन चार्जर आपको अलग से लेना पड़ेगा।
Samsung Galaxy M33 5G price in India
6GB+128GB की कीमत– 17,999 रूपए।8GB+128GB की कीमत– 19,499 रूपए।
Redmi Note 11T 5G (Best 5G Smartphones Under Rs 20.000)


Redmi Note 11T 5G के फीचर्स लगभग चीन के Redmi Note 11 5G जैसे ही हैं। इसमें आपको 6.6-इंच की फुल HD+ 90Hz डिस्प्ले मिलता है और पावर देने के लिए MediaTek Dimensity 810 चिपसेट उपलब्ध है। फ़ोन में Android 12 के साथ MIUI 13 सॉफ्टवेयर, UFS 2.2 स्टोरेज, डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट, 50MP AI प्राइमरी रियर कैमरा, 16MP का सेल्फी सेंसर जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
इसमें स्मार्टफोन मे 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध हैं।
Redmi Note 11T 5G price in India
6GB+64GB की कीमत– 15,999 रूपए।6GB+128GB की कीमत – 16,999 रूपए।8GB+128GB की कीमत– 18,999 रूपए।